Trending Now












बीकानेर,एशियन गेम्स में 74 साल बाद भारतीय खिलड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 100 मैडल प्राप्त किए है जिससे लेकर देश में ख़ुशी के माहौल नजर आ रहा है। वही वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता में कल भारत का मैच होने बीकानेर के युवा धर्मेन्द्र अग्रवाल ने अलग-अलग रंग की पानीपुडी (पिचके) से आकृति बनाकर सभी खिलड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी है। अग्रवाल चेतना समिति की महिलाओ ने भी इस दौरान धर्मेंद्र के काम में सहयता की। गौरतलब रहे कि धर्मेन्द्र पूर्व भी इस प्रकार के कारनामे कर चुके है। वे अब तक का सबसे बड़ा दहीबड़ा,समोसा बनाकर लिम्का बुक ऑफ गिनीज रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके है।

Author