बीकानेर,आज मूल obc वर्ग की मीटिंग बिश्नोई धर्मशाला मे हुई जिस बैठक मे बिहार राज्य में पिछड़े वर्ग के जातिगत आकड़े जारी होने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए राज्य सरकार से obc जनगणना की मांग का प्रस्ताव, केंद्र सरकार से रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक एवं लागू करने की मांग का प्रस्ताव पारित किया ।
बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के तहत जिले की 7 विधानसभा सीटो मे से जनसंख्या के अनुपात मे 2 सीटें मूल obc वर्ग को देने की मांग का पत्र रास्ट्रीय दलों के अध्यक्षो को जिलाध्यक्ष के मार्फत देने की मांग रखी गई है और आने वाले रविवार को रविंद्र रंगमंच में मूल ओबीसी का एक सम्मेलन बुलाने का कार्यक्रम तय हुआ बोलने वाले वक्ताओं में मिलन गहलोत हुकुमचंद कांटा मुकेश गिरी भंवरलाल जांगिड़ भंवरलाल बडगूजर सोहनलाल प्रजापत बंसीलाल मंगलाव अशोक कुमार कच्छावा एडवोकेट निमेष सुथार एडवोकेट अशोक कुमार भाटी सेन एडवोकेट नवनीत मारो शिवकुमार स्वामी मूलचंद मारू रामकरण नाथ मुरली प्रजापत हेमंत कच्छावा सभी ने कहा कि हम निरंतर इसके लिए प्रयास करेंगे कि केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना करवा और हमारे हिस्से का आरक्षण हमें पूरा मिले और राजनीति में भी हमें पूरी भागीदारी चाहिए मीटिंग में उपस्थित ओम प्रकाश कुमावत अर्जुन कुमावत अशोक नाई भागीरथ चांद की राम गुड़िया मूलचंद मारू फकीरचंद सोखल ओमप्रकाश लंबा डॉक्टर अशोक भाटी अविंद चारण गिरिराज चारण छेलू गिरी विक्रम स्वामी लक्ष्मण सोलंकी आसाराम भूतिया जगदीश सुथार श्री भगवान स्वामी श्री हरि प्रजापत महेंद्र कुमावत लेख राम नाई नाम गिरी गोस्वामी हनुमान गिरी अशोक कुमार महेश स्वामी सुनील आचार्य बंशीलाल प्रजापत सत्यनारायण सोनी संतोष वर्मा अरुण कुमार सुथार अभी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे