बीकानेर भादवि का महीना बाबा रामदेव पीर सा का महीना लाखों की संख्या में पैदल भक्तों का रामदेवरा जाने का महीना और उन भक्तों की सेवा के लिए हजारों संघ समाज सेवायों द्वारा पानी खाना सोना दवाई की व्यवस्था में तन मन धन से लगे रहना इसी क्रम में अमावस्या के दिन श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिलो से रुणिचा धाम पेदल जाने वाले यात्रियों के लिए नाल बाईपास टोल नाके से कावनी चोराहे पर भक्ति भाव सेवा समिति हनुमान जी मंदिर गली जेल वेल बीकानेर की तरफ से शिविर लगाकर आप सभी के सहयोग से शीतल जल,नीबू सिकंजी,(बाबे का चरणामृत) की सेवा लगाई गई थी समिति के सदस्यों द्वारा अपने वाहन से शिविर स्थल से 15 किलोमीटर दूर जाकर कच्चे रास्ते पर जाकर भी शीतल जल की सेवाएं दी। सेवा का यह कार्यक्रम तन और मन से महिला पुरुष और बच्चों ने किया सेवा का उद्देश्य सिर्फ यही कोई भी श्रद्धालु भगत बाबा रामदेव जी का जो पैदल यात्रा कर रहा है उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसी बात को रखा गया।
आज सुबह नाल फ्लाई ओवर के पास रुणिचा धाम पेदल जाने वाले बाबा के भक्तों को बीकानेर की सुप्रसिद्ध कचोरी का प्रसाद वितरण हुए भक्ति भाव सेवा समिति हनुमान जी मंदिर गली जेल वेल बीकानेर के सदस्य विजय कुमार वर्मा सैन अपनी अर्धांगिनी संजु देवी के साथ