Trending Now












बीकानेर,Cm हाउस में 14 सितम्बर को सिन्धी सिपाही समाज के अध्यक्ष मो .शरीफ समेजा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को तलख भाषा में ज्ञापन देकर बीकानेर जिले में 2023 के चुनाव में एक विधानसभा क्षेत्र में टिकट देने ,जिन मुस्लिम समाज ने कल्याण बोर्ड के लिए मांग की है उन सभी का बोर्ड बनाने, खाजूवाला छतरगड को बीकानेर में यथावत रखा जाय , भुट्टा कोहरियान कब्रिस्तान गजनेर रोड प्रकरण को हल कर कमेटी को सुपुर्द करने , देव स्थान विभाग द्वारा तीर्थ यात्रा कराए जाने की तर्ज पर मुस्लिमो को भी वली औलिया कुतुब की दरगाह शरीफ जियारत योजना भी बनाई जाए ,वीर चक्र शहीद रफीक खान (1971 ) के नाम से स्कूल, कॉलेज,सामुदायिक भवन , चौराहा, स्टेडियम, बोर्ड नामकरण किया जाय , ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के पास बनी सराय का मुकदमा sp वापस ले सराय कमेटी को सुपुर्द करे सता व संगठन में मुस्लिमो को भागीदारी न मिलने का मुस्लिमो में आक्रोश है का ज्ञापन दिया व अपने भाषण में भी जिक्र किया cm ने आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट असलम ,पूर्व सरपंच हाजी सलीम कलर ,युवा नेता फिरोज भटी ,समाजसेवी मोइनुद्दीन कोहरी ,अकबर , गुलाम मुस्तफा ,बाबर कोहरी घडसीसर वार्ड पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी ,शहजाद अली भुट्टा , हाली छींपा , जाकिर नागौरी असलम पार्षद , कादरी जी,मोहम्मद आरिफ भुट्टा ,वसीम , जमालदीन जालवाली ,सलीम , मोंटू सोढा, नेता सलीम भाटी ,साजीद r ,अमीन शाह साजिद सुलेमानी ,बीकानेर सात विधान सभा क्षेत्र के मोजिज लोग सलीम सोढ़ा शब्बीर नेता जावेद पदिहार , मजीद खोखर , मकशुद अहमद मोहब्बत अली, रमजान कछचावा शेरुषाह पीर आमीन शाह मोजुद थे ।

Author