Trending Now












बीकानेर,7 सूत्री मांगों को लेकर फार्मासिस्टों का 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी पी.बी.एम फार्मासिस्ट अध्यक्ष गोरधन राम जाट ने बताया की राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रदेश के सेवारत फार्मासिस्ट 7 सूत्री मांगों की अनदेखी के चलते 11 सितंबर से 14 सितंबर तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। फार्मासिस्टों की ओर से गंभीर मरीजों को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी आईपीडी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रखी है पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सरकार तक अपनी बात रखने के लिए भरकस प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार की ओर से मांगों पर संज्ञान न लेना संवेदनहीन होने का प्रतीक है।संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश बालोटिया ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एकमात्र फार्मासिस्ट स्वर्ग ऐसा है जिसको उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। वेतन विसंगति दूर करने, अन्य कैडर के समान भत्ते देने ,पदनाम परिवर्तन, पहली पदोन्नति शीघ्र देने समेत 7 मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। 14 सितंबर तक सकारात्मक एक्शन नहीं होता है तो हम15 सितंबर को सभी सेवारत फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अध्यक्ष गोरधन राम जाट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सोम प्रकाश, मो शाकिर, फारुख,पारुल शर्मा ,राजकुमार ,विजय, महावीर, मनोहर ,लोकेश आचार्य, कैलाश जनागल, सोनू चौधरी,सरोज, रितु,सुनीता,पवन कुमार मुल्लू,हरीश, ताराचंद , गोविंद पंचारिया, हनुमान,बृजेंद्र देवड़ा, शैलेंद्र सिंह, अजय असेरी , इमरान रफीक, मनोज ,अमृता संधू, संदीप बंसल, अनिल कुमार प्रजापत , रंजीव सिंगला, अभिमन्यु, श्याम सुंदर , राजू उपाध्याय,आदि भी मौजूद थे।

Author