Trending Now












बीकानेर,भारत विकास परिषद के संस्कार एवं संपर्क सूत्र के तहत प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क कर सांस्कृतिक सप्ताह हर वर्ष देश भर की शाखाओं द्वारा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं ।

मीरा शाखा में भी हर वर्ष सांस्कृतिक सप्ताह के तहत सर्वश्रेष्ठ आयोजन किए जाते रहे हैं
भारत विकास परिषद की अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी कि अनुसार इस वर्ष भी शाखा की प्रकल्प प्रभारी डॉ सूचिता बोथरा एवम् शाखा सदस्यों द्वारा। बहुत ही सुंदर व सुव्यवस्थित तरीक़े सें इसका सफल आयोजन हुआ।
सांस्कृतिक सप्ताह मनाए जाने के मुख्य दो उद्देश्य हैं
पहला सांस्कृतिक सप्ताह में भारतीय संस्कृति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को समाजव के सम्मुख रख परिषद के संस्कारित व्यवहार से भारत निर्माण संकल्प को अवगत कराना है।
दूसरा महिलाओं की सामान्य भागीदारी बढ़ाने और समाजव के कार्यक्रम में उनकी रुचि बढ़ाने के साथ साथ उनमे उत्तरदायित्व भावना जागृत करने के उद्देश्य सें सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
मीरा शाखा में सांस्कृतिक सप्ताह का आग़ाज़ 7 सितम्बर कृष्ण जन्माष्टमी से हुआ है । शुभारंभ माँ भारती एवम् स्वामी विवेकानंद जी के चरणों मे दीप प्रज्वलन रीजनल मंत्री शशि चुग़ डॉ दीप्तीवाहल छवि गुप्ताअल्का डॉलीक पाठक द्वारा किया गया।
सात सितम्बर – मीरा शाख़ा की सदस्याओं द्वारा नवाचार करते हुए सनशाइन चाइल्ड सेंटर मे स्पेशल बच्चो के साथ जन्माष्टमी उत्सव नन्हे मुन्ने बच्चो का राधा कृष्ण स्वरूप ,भजन एवम् गीतों का आयोजन बच्चों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुए।
8सितंबर को अनेकता मे ऐकता फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता बच्चो ने भिन्न भिन्न प्रांतों की वैशभूषा पहनी जिससें बच्चोने विभिन्न प्रांतों के पहनावे व संस्कृति को जाना।कार्यक्रम मे निर्णायक अंजू रामपुरिया सरोज चांडक डॉ दीपा खत्री एवम् कविता कटारिया द्वारा निभायी गई
9सितम्बर को एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमे भी प्रतिभागियों में विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करते हुए कश्मीरी पंजाबी कथक
राजस्थानी उड़िया आदि प्रांतों के नृत्यों का समावेश करके कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिये। निर्णायक डॉ प्रीति गुप्ता अंजलि चाँडक डॉ सोनिया गुप्ता एवं अर्चना सक्सेना रहें।

10 सितंबर को महिलाओं के लिये महेन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया निर्णायक छवि गुप्ता रतन गुप्ता ब ललिता कालरा रहे।मेहँदी कें अवसर पर गायजाने वाले मधुर गीत भी गाये।
11 सितंबर को सांस्कृतिक सप्ताह का समापन माँ भारती एवम् शाखा के प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज़्वलन रीजनल मंत्री शशी चुग अध्यक्ष ऋतु मित्तल सचिव छवि गुप्ता बित्त सचिव ललिता कालरा प्रकल्प प्रभारीडॉ सूचिता बोथरा रेशमा वर्मा आदि केद्वारा किया गया
महिलाओं कि लिये खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया निर्णायक शशि चुग़ ऋतु मित्तल सूचिता बोथरा रहे।
नो गैस कुकिंग प्रतियोगिता स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए नये तरीक़े से पुरानी एवं नयी पाक कला का समायोजन करवाकर कराई गई जिसमें महिलाओं ने अपनीं सर्वश्रेष्ठ पाककला का प्रदर्शन किया पाककला प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे श्रीमती रेशमा वर्मा श्रीमतीसीमा शर्मा रही।
विचित्रवेशभूषा प्रतियोगिताविजेता
आराध्या कुमारीं नोविका वंशिका मनस्वी रीतिकृति मोक्षिका फ़लश हिमाया पुनीता देव्यांशी ट्विंकल एवं विधि रहे
गायन प्रतियोगिता विजेता अन्वी देवांश धैर्य तरुण चौधरी रहे

एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिताविजेता अक्षिता सोनी आरोही मोरवानी परिशा आराध्या सानवी सेठिया रावी सेठिया वेदांशी रहे ये सभी कार्यक्रमसिप अकादमी मे पुष्पा बोथरा के सहयोग से करवाए गये
महेंदी प्रतियोगिता विजेता मीनू सिंह सुमन विष्नोईं व मनीषा रहे

खेलकूद प्रतियोगिता विजेता रेणु कच्छावा जाग्रति बोथरा एवम् ममता महेंदिरत्ता रही
फ़्यूज़न पाक कला प्रतियोगिता विजेता पुष्पा गुप्ता रेखा गुप्ता अंशुका माथुर सुनीता अरोड़ा स्वीटी। बोथरा ववर्षा रहीं।
सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्रक मेडल व पुरस्कार दिये गये
अध्यक्ष ऋतु मित्तल की नें सांस्कृतिक सप्ताह केसफल आयोजन पर सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया व भविष्य मे भीं ऐसे कार्यक्रमों की आवशकता बताई।

Author