Trending Now




बीकानेर,बच्छ वारस के उपलक्ष में अग्रवाल चेतना समिति की अग्र बहनों ने *मुरली मनोहर गौशाला भीनासर* जाकर गायों व बछड़ों की पूजा की तथा गो पालकों का तिलक लगाकर सम्मान किया ।अग्रवाल चेतना समिति बीकानेर ( महिला प्रकोष्ठ )की ओर से प्रभारी डॉक्टर विजय श्री द्वारा गौशाला ट्रस्टी श्री राजेंद्र कुमार सारड़ा तथा सत्यनारायण राठी जी का ओपरना पहना कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया। तथा कार्यक्रम में उपस्थित अग्र बहनों की ओर से ₹2100 गायों के भोजन व पानी के लिए और ₹1100 दवाइयों के लिए प्रदान किए गए। राठी जी तथा सारणा जी ने समाज में जागरूकता पैदा करते हुए गायों में आमतौर पर होने वाली बीमारी तथा उनके लक्षणों व उनके निदान के बारे में बताया ।खुरपका तथा मुंह पका जैसे रोग के बारे में विस्तार से बताकर उनका देसी इलाज भी बताया। तथा हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया। सारड़ा  व राठी जी द्वारा अग्रवाल चेतना समिति के लिए एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।सह प्रभारी सुरभि अग्रवाल ने वाहन व्यवस्था के लिए अग्रवाल चेतना समिति के अध्यक्ष श्री सुशील जी बंसल तथा जलपान व अन्य व्यवस्थाओं के लिए श्रीमती निशा अग्रवाल का तथा गौ सेवा के इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ प्रीति गुप्ता , अंजलि मित्तल
स्मिता गुप्ता ,कनुप्रिया अग्रवाल, hub उर्मिला, कीर्ति, मंजू ,आराधना ,वंदना, वीणा , काशिनी और दीपक गुप्ता आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Author