Trending Now












बीकानेर,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के कर्णधार फार्मासिस्ट मांगते मांगते थक गए परंतु राज्य सरकार नहीं कर रही सुनवाई। पीबीएम अध्यक्ष गोरधन राम जाट ने बताया कि सेवारत फार्मासिस्ट अब अपनी मांगों को लेकर 11 सितंबर से 14 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर है।आगे मांगे नहीं मानने पर 15 सितंबर को फार्मासिस्ट एक दिवस सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारूल शर्मा ने बताया कि समय पर डीपीसी, ग्रेड पे ,मैस बता, हार्ड ड्यूटी भता,जोखिम भता पिछले 11 वर्षों से फार्मासिस्ट वंचित है ऐसे में अब फार्मासिस्ट आंदोलन की राह पर है।अध्यक्ष जाट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सोनू चौधरी, सरोज,रितु, सुनिता , सोम प्रकाश, मो शाकिर, फारुख,राजकुमार ,विजय, महावीर, मनोहर ,लोकेश आचार्य, कैलाश जनागल, पवन कुमार मुल्लू,हरीश, ताराचंद , गोविंद पंचारिया, हनुमान,बृजेंद्र देवड़ा, शैलेंद्र सिंह, अजय असेरी , इमरान रफीक, मनोज ,अमृता संधू, संदीप बंसल, अनिल कुमार प्रजापत , नवदीप, रंजीव सिंगला, अभिमन्यु, श्याम सुंदर , आदि भी मौजूद थे।

Author