Trending Now




बीकानेर,राजनीति और सामाजिक जीवन हमेशा संकल्प और उसूलों पर जिया जाता है आपकी कार्यशेली और आपका व्यवहार आपकी सफलता तय करता है| सच्चा योद्धा वही होता है जो युद्ध भूमि के लिए आवश्यक सभी हथकंडों को अपनाए,लेकिन अपनी विश्वनीयता और भरोसे को खोए बगैर तभी आप सार्वजनिक जीवन में सर्व स्वीकार्य होते है और ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व को सभी का साथ मिलता है|

यशपाल गहलोत जी आप वाकई इन सभी गुणों कों समावेशित करते हुए जिस तरह से हर वर्ग हर जाति हर समुदाय को समभाव तरीके से साध रहे है, वो ये साबित करता है की आपके नेतृत्व को जनमानस स्वीकार करने लगा है|
एक शांत और मस्त बयार जो आपके लिए चल रही है जो फिजा आपके लिए बन रही है निश्चय ही राजनीति के पटल पर आपको अजेय बनाने की और अग्रसर है

यशपाल गहलोत जी आपने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के प्रथम चरण में संघर्ष के साथियों को चाहे वो महिला हो या पुरुष, जो मान सम्मान दिया है उनको सत्ता और संगठन में भागीदारी दिलाई है वो यह जताता है की आप उन लोगो में नहीं जो अपने साथियों का इस्तेमाल सिर्फ अपनी सफलता के लिए करते है| आपने सत्ता आने पर अपने लिए नहीं अपने साथियों के लिए पहले उचित व्यवस्था करवाई जो हर वक्त आपके साथ आपकी अगुआई में जनता के लिए पार्टी के लिए खड़े रहे

यशपाल गहलोत जी राजनीति में आज अपने दल के प्रति कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी और वफादारी जैसे शब्द सिर्फ किताबी हो गए है| स्वार्थ से परिपूर्ण आज का राजनीति का माहोल उन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा संकट का हो गया है की क्या पता नेताजी क्या कर जाए लेकिन आपने 2018 के घटनाक्रम के बाद भी जिस सक्रियता और ईमानदारी से पार्टी के लक्ष्यों को कार्यों को और उसकी रीति नीति को गतिशील रखा उसने जनमानस में संदेश दिया की आज भी राजनीति में ये शब्द धरातल पर है जिसका पर्याय यशपाल गहलोत है

आपको आपके 42 वे जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कर रहा हु इस भाव के साथ की

सौंपने को तैयार है सब कोई अपने प्रीत (मत) की डोर
यशपाल गहलोत लेकर जायेगा मुख्यधारा की और

Author