
बीकानेर,बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज पंहुचे नोखा के सिलवा मुलवास जंहा संत दुलाराम कुलरिया’ को आठवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ तैलचित्र पर पोधे अर्पित कर याद किया…तत्पश्चात पुण्यतिथि पर प्रवचन करते हुए बालसंत ने कहा कि धनवान होना मायने नही रखता..अपितु धन का धर्म और गोसेवा समाज सेवा मे सदुपयोग करना मायने रखता हे.. भगवान की महती कृपा हे दोनो भाईयो के परिवार पर सदेव रही.चाहे वो गोभक्त भामाशाह संत पदमाराम कुलरिया हो या संत दुलाराम कुलरिया’परिवार हो..दोनो परिवार के कानाराम धर्म शंकर कुलरिया हो या भंवर नरसी पुनम कुलरिया’ओर हो ..पुरा कुलरिया परिवार सदेव समाज राज्य और देश के विभिन्न सेवाकार्य मे हर जगह अपनी सेवाकार्य की छाप छोङते रहते हे..संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया जी की सदेव सब परिवार पर ऐसी कृपा सदेव बरसती रहे… पुण्यतिथि पर सींथल पीठाधीश्वर महंत क्षमाराम जी महाराज महामंडलेश्वर संत सरजुदास जी महाराज कथावाचक कन्हैयालाल पालिवाल पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गोतम उधोगपति रामलाल आसदेव हरिकिशन नागल श्रीकिशन मांङण झंवरलाल मोटियार नितेश आसदेव कान्हा छङिया और संत मनु महाराज आदि की उपस्थिति रही