Trending Now












बीकानेर,रफ़ी कला केंद्र की ओर से पार्श्व गायक मुकेश जी की 47 वीं पुण्यतिथि पर फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम ….. इक प्यार का नग़मा है ….. अपने कार्यालय भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के नेता जनाब अनवर अजमेरी साहब ने पार्श्व गायक मुकेश जी की फोटो पर माला पहना करके कार्यक्रम की शुरुआत की और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत कला प्रेमी जनाब इरशाद जी गो़री ने दीप जलाकर के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान श्रीमती मंजू गोस्वामी , डॉक्टर देवदत्त दुबे, जनाब साबिर जी पावड , डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव , नेमचंद जी गहलोत , रोमी राज सदारंगानी, , जनाब आमिर मास्टर जी संगीत कला प्रेमी कार्यक्रम में विशेष मेहमान थे इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी ने … इक प्यार का नग़मा है मौजों की रवानी है , निहारिका गर्ग ने …. सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती, जनाब अनवर अजमेरी ने …. ये मेरा दीवानापन है, डॉ राकेश रावत ने…. कहीं दूर जब दिन ढल जाए , अरुण जोशी ने …. मैं तो इक ख्वाब हूं इस ख्वाब से तू प्यार ना कर , जवाहर जोशी ने….. मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा , मंजू गोस्वामी ने ….. कहां चला ऐ मेरे जोगी छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए , नवल गोयल ने …. ख़ुशी की वो रात आ गई कोई गीत बजने दो, इसके अलावा कार्यक्रम में गोपीका सोनी, हेमलता तिवाडी, शैलेंद्र चौहान, सिराजुद्दीन खोकर और अनीश खरादी आदी गायक कलाकारो ने पार्श्व गायक मुकेश जी के गाए हुए गानों को अपनी आवाज़ में गाकर के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण जोशी ने किया धन्यवाद

Author