Trending Now












बीकानेर,छोटी काशी बीकानेर के वैदिक कर्मकांडी ब्राह्मणों ने महामंडलेश्वर पुण्यानंद गिरी महाराज द्वारा वैदिक पंडितो के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की है तथा अशास्त्रीय इस टिप्पणी पर शास्त्रार्थ के लिए भी ललकारा है शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने कहा की शास्त्रों में लिखा है की संपूर्ण संसार देवताओं के अधीन है और संसार को चलाने वाले देवता मंत्रो के आधीन है और मंत्र ब्राह्मण के अधीन है इस लिए साक्षात ब्राह्मण भूमि पर देवता है इनको पशु बताना महाराज का मानसिक दिवालियापन है
कथा व्यास पंडित मुरली मनोहर व्यास ने कहा को वेदों में ब्राह्मण को भगवान का मुख बताया गया है उनके मुख निकले से वेद वाक्य ही यजमान के लिए फलीभूत होते है
यज्ञाचार्य प.राजेन्द्रकिराडू ने कहा की वैदिक ब्राह्मणों का अपमान भारतीय संस्कृति का अपमान है इसे सहन नही किया जायेगा पंचांगकर्ता पंडित अशोक ओझा ने कहा की महाराज जिस कथा का वाचन कर रहे थे उसमे कही भी पंडितो के बारे में गलत बोला है हम उन्हे शास्त्रार्थ के लिए ललकारते है की उन्होंने जो ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी की वो किस शास्त्र के आधार पर की है उन्हे माफी मांगनी चाहिए ,पंडित जीवनदत्त उपाध्याय,पंडित राकेश ओझा,कैलाश शास्त्री,पंडित अशोक सिंथल,शिवशंकर ओझा,शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा,वेद प्रकाश शर्मा आदि ने बयान की निंदा की है तथा सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है अन्यथा महाराज के खिलाफ जातीय वैमनस्यता फैलाने का मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा|

Author