Trending Now




बीकानेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की अति महत्वपूर्ण बैठक प्रातः 11 बजे से स्थानीय जाट धर्मशाला मे प्रदेश चुनाव समिति(उम्मीदवार चयन प्रक्रिया)के प्रभारी हरीश चौधरी के सानिध्य और जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक आध्यक्षों के पास जिन दावेदारों ने आवेदन दिया था उनकी समीक्षा की गई तथा जो दावेदार आवेदन करने से वंचित रह गए थे उनके आवेदन पत्र लिए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशनाराम सियाग ने संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिसको भी सिंबल दे पांचो विधानसभा क्षेत्र में उन प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में पूर्ण निष्ठा समर्पित भाव से मेहनत करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दिलाया।
प्रभारी हरीश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की लोकतंत्र में कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ने का अचूक है आवेदन कर सकता है परंतु महत्वपूर्ण बात यह है की जिस किसी कांग्रेस कार्यकर्ता को विधानसभा का टिकट पार्टी द्वारा दिया जाए,आप सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुड़ता से उस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाकर विधानसभा भेजें।राज्य सरकार ने भरपूर विकास कार्य एवं गरीब मजदूर व आमजन के लिए असंख्य लाभदायक फ्लैगशिप योजनाएं लाभदायक फ्लैगशिप योजनाएं दी है, जिनका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा और जनता ने उसी आधार पर कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने का मानस बना रखा है।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में जिला संगठन देहात प्रभारी पूसाराम गोदारा विधानसभा कोलायत प्रभारी श्रीमती प्रवीणा जगदीश मेघवाल लूणकरणसर वेब सीरीज डूंगरगढ़ प्रभारी मनीष गोदारा अध्यक्ष भूदान यज्ञ बोर्ड लक्ष्मण कड़वासरा,अध्यक्ष केश कला बोर्ड महेंद्र गहलोत,महानिदेशक अंबेडकर पीठ मदन गोपाल मेघवाल, पीसीसी सचिव शिवलाल गोदारा, डेरी चेयरमैन नोखाराम जाखड़ जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिमर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चेतन चौधरी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,प्रधान लालचन्द आसोपा,केसरा राम गोदारा, हुकमाराम बिश्नोई बरसलपुर श्याम सिंह भाटी,रायसिंह गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष कोलायत मदन लाल चौहान,गणपत राम सीगड़, ब्लॉक अध्यक्ष लूणकरणसर गोविंदराम गोदारा नापासर भँवर लाल पडिहार ब्लॉक अध्यक्ष डूंगरगढ़ मुकरनाथ सिद्ध सूडसरश्रीराम भादू ब्लॉक अध्यक्ष नोखा रामनिवास तर्ड मोहनराम लीलड,ब्लॉक अध्यक्ष खाजूवाला रामेश्वर लाल छतरगढ़ कयामुद्दीन, सुषमा बारूपाल हुकमाराम विश्नोई रेवतराम मेघवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सत्तू खां इत्यादि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन श्रीकृष्ण गोदारा व मुरली गोदारा ने किया।
इस मीटिंग में अंबाराम ईनखिया,लेखराम धतरवाल, तेजाराम धतरवाल, ओमप्रकाश भादू,महेंद्र कुकना,महेंद्र गोदारा,सत्यनारायण,भंवरलाल, अनोपाराम,बल्ले सिंह देवड़ा, जगदीश सारण, रामनिवास,भंवरलाल सारण, गौरव सिंह यादव, सुंदर बैरड, अरुण थोरी,बलराज छिपा, विजयपाल जाखड़, नंदलाल भाखर, भवरलाल सारण,रेवतराम जाट,हिरालाल गोदारा, हरिराम बाना,विजय जाखड़,सीताराम, सीताराम डूडी, याकूब अली कलर, हनुमान सिंह चौधरी,मेवाराम मेघवाल,अब्दुल खान, हिमताराम, प्रेमाराम,दिपाराम,कानाराम कुकण, मोहम्मद अली,पप्पू खान, याकूब अली,यासीन, गुलाम अली, हेमराज, मनोज नायक, गोपाल राम, भोजाराम, भंवरलाल,मोहनलाल,गणपत राम, राधेश्याम उपाध्याय, रामनिवास, रमेश चंद्र,सत्यनारायण, पूनम चंद भाम्भू, श्रीराम, रुपाराम, पुखराज गोदारा, राकेश जनागल, धनाराम जाखड़, पूसाराम,केदार,टिकुराम चौधरी, सुरेंद्र, सत्यनारायण देवड़ा,सांगिलाल वर्मा, आनंद सिंह सोढा, मनोहर चावरिया, शिवलाल मेघवाल, पृथ्वीराज मेघवाल, शिव शंकर, हिमांशु,मदनलाल चौहान, अरुण कुरैशी, सादिक खान,शहाबुद्दीन, विमल भाटी, भीखाराम मेघवाल,मांगीलाल नायक,अजय गोड़, मूलचंद चौहान, लालचंद,यासीन पडिहार,गणपत प्रजापत,एजाज पठान, सहीराम नायक,मूलाराम थोरी, मोहन राम भादू,तुलसीराम गोदारा, मुख्तियार खान,मांगीलाल बिश्नोई,रामेश्वर, नारायण गोदारा,इमाम खान, सुरेंद्र आजाद चेतन राम पूसाराम मेघवाल लालचंद,श्री कृष्ण सिंवर, मगन महाराज, ख्याली राम सुथार, श्रीराम लेघा, सुनील डूडी, बाबूलाल गोदारा, हारूराम,हरिराम बाना,दिनेश बिश्नोई, गोविंदराम,जाकिर शाह,पतराम गोदारा, लक्ष्मी नारायण, पोकर राम, सेवाराम, बिरजू राम,पूनम चंद नेण, रामकिशन गावड़िया,आसाराम, सुंदरलाल राठी, महेंद्र कुकणा,देवी सिंह भाटी,भगीरथ सिंह फौजी,हुकमाराम, मांगीलाल खिचड़, राहुल सेठिया,कुशाल सिंह,छैलू सिंह, शैतान सिंह, महेंद्र कड़वासरा, हजारी, कोडाराम भादू, जैसाराम, गुलाम मुस्तफा, अजय गॉड, हंसराज थोरी, रिछपाल सिंह, सरवन राम, सत्यनारायण कुलड़िया, यशपाल, हरिराम,ओमप्रकाश परशुराम करणी सिंह प्रदीप,सलीम कलर,अकरम सम्मा, याकूब जोइया, लियाकत अली, सत्तार खान,अभिषेक पवार, राधेश्याम, साधुराम मनीराम भीखाराम ओम प्रकाश जितेंद्र नायक मुरली पन्नू,शिवराज गोदारा, हरिराम गोदारा, धाइ देवी,महिपाल सारस्वत ,विकास चौधरी, शरीफ खां,इरफान,पप्पू जी, डूंगरम देवड़ा,संदीप लोहिया,टिकुराम लालचंद,विष्णु दत्त सांखला इत्यादि सहित सभी ब्लॉकों की कार्यकारिणी, मण्डल कार्यकारिणी, सेंकडों कार्यकर्तागण, विधानसभा क्षेत्रों के दावेदार और समर्थक मौजूद रहे।

मार्शल प्रहलाद सिंह
9782929333

Author