Trending Now




बीकानेर,राजस्थान के अधीनस्थ विभागों, सचिवालय, लोक सेवा आयोग, सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायतशाषी विभागों, आयोगों, निकायों, निगमों, बोर्डो में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-द्वितीय को ग्रेड पे 3600 (स्.10द्ध देने एवं मंत्रालयिक संवर्ग के केडर रिव्यू के आधार पर दिये गये पदोन्नति पदों को भरने के सम्बन्ध में, नियमों में संशोधन कर अधिसूचना जारी करने एवं एक बारीय 100 प्रतिशत छूट देने के सम्बन्ध में कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को भेजे गये दो मांग पत्र

बीकानेर दिनांक 16.08.2023 मंगलवार, अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य के द्वारा मुख्यमंत्री, एवं मुख्य सचिव महोदया राजस्थान सरकार जयपुर को दो मांग पत्र भेजकर लिखा है कि राजस्थान के अधीनस्थ विभागों, सचिवालय, लोक सेवा आयोग, सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायतशाषी विभागों, आयोगों, निकायों, निगमों, बोर्डो में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-द्वितीय को ग्रेड पे 3600 (स्.10द्ध देने एवं मंत्रालयिक संवर्ग के केडर रिव्यू के आधार पर दिये गये पदोन्नति पदों को पूर्ण रूप से भरने के सम्बन्ध में, नियमों में संशोधन कर अधिसूचना जारी करने एवं एक बारीय 100 प्रतिशत छूट देने की पुरजोर मांग की गई है। (पत्र/नोटिस की प्रतियां संलग्न है)
कमल नारायण आचार्य ने बताया कि पत्र/नोटिस में स्पष्ट रूप से उल्लेखित कर दिया गया है कि राज्य सरकार आदेश/अधिसूचनाऐं दिनांक 31.08.2023 तक जारी कर मंच को अवगत करावें अन्यथा मजबूर होकर अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच को आगामी आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी राजस्थान सरकार की होगी।

Author