
बीकानेर,आज यूथकांग्रेस द्वारा जस्सूसर गेट के बाहर वाली दुकानें चोखुटी पुलिये से एम. एम ग्राउंड की तमाम दुकानों को रात्रि 10बजे बाद बंद करने और उन दुकानों पर रात्रि 10बजे बाद असामाजिक तत्वों के वहा बैठे रहना इस कारण जस्सूसर गेट के स्थानीय लोगो के साथ इनका विरोध प्रदर्शन किया नयाशहर पुलिस थाने में इसका ज्ञापन दिया इस ज्ञापन में हमारे साथ एडवोकेट कमल साध के सानिध्य में साथी भैयो के साथ के लक्ष्मीकान्त बिस्सा,पंकज चौधरी,शिव प्रजापत,लोकेश सोनी, आदित्यशर्मा,शुभम शर्मा,अजय थानवी,धनपत श्रीमाली ,विष्णु महाराज ,पवन खदगावत ,राजेश सिंह गणेश आचार्य विजय सिंह भेरू खड़गावत निर्मल गहलोत राकेश गहलोत आदि साथ थे।