Trending Now












बीकानेर बाॅलीवुड की तरह राॅयलवुड में भी  राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जाँगिड के जयपुर स्थित निवास पर ग्यारह दिवसीय रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी की स्थापना की गई थी ,  जहाँ पर प्रतिदिन भव्य रूप से भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना होती आ रही थी और दर्शन करने हेतु भक्तगणों का तांता लगा रहा । *आज रविवार को राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड के निवास से अनंत चतुर्दशी पर ग्यारहवें दिन बड़े ही धूमधाम से गणपति जी ढोल नगाडो के साथ  विसर्जन के लिए रवाना हुए । तथा कल शनिवार को  दसवें दिन ब्रह्मलीन गौसेवी संतश्री पदमाराम जी के सुपुत्र व देश की जानी-मानी इंटीरियर जगत की शख्सियत कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया , धरम कुलरिया के विशेष सहयोग से छप्पन भोग की भव्य झाँकी सजाई गई और आरती पूजन कर भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया* । इस अवसर पर गणपति के दर्शनार्थ  चित्रकुट के थानाधिकारी पन्नालाल जाँगिड , व्यवसायी रामस्वरूप जाँगिड, कृषि अधिकारी राजेश कुमार जाँगिड , युवा पत्रकार अनुराग तिवारी , अन्नुदेवी , उद्योगपति धीरज कुमार जाँगिड, सत्यमेव की निर्देशक निम्मी राव , सोनल कुमारी , बालाजी नर्सिंग कालेज के डायरेक्टर प्रमोद कुमार तिवाडी , कोंट्रेक्टर मुकेश कुमार जाँगिड, इंजीनियर विपिनकुमार शर्मा , आई टी सेल की अदिति मेहता , राकेशकुमार ढाका, काजल भोला ,  समाजसेवी सुधीर डेरोलिया ,  लेखिका विजया  जाँगिड, समाजसेवी गुलशन टेलर , व्यवसाय कमलकुमार जाँगिड, अर्चना यादव , रूपेश कुमार , ब्यूटीशियन सुमन शर्मा , नवीन भारद्वाज , आशीषकुमार , लवली भोला , रजनी गंधर्व , पूजा जैन , दिनेश कुमार भोला , प्रिया भोला , नेंसी भाटी , नेहा भोला ,  आदि कई महिलाएं  बच्चों सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित हुए । फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने बताया कि लगातार यह तीसरा वर्ष है जब उन्होंने अपने जयपुर स्थित निवास पर गणपति स्थापना की गई है , जहाँ नित दिन पूजा अर्चना के साथ ही देश में सुख शांति और  खुशहाली की कामना की जा रही है

Author