
बीकानेर,NSUI के नवनियुक्त बीकानेर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा का कल रविवार को जयपुर में हरमाड़ा से आगे टाटियाबास टोल प्लाजा के पास प्रदेश सचिव आईटी सेल ओम प्रकाश कुलड़िया की अगुवाई में साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया, कुलड़िया ने बताया की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के काफिले में प्रदेश सचिव रामनिवास कुकना का भी साथ में स्वागत किया गया, स्वागत समारोह में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता पवन हिम्मटसर, मनीष कुलड़िया, मूलचंद तरड़, विकास मदान, विजयपाल चौधरी, बजरंग कुल्हरी, आदि साथ में थे।।