श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,6 अगस्त को गोतम भवन नोखा में प्रात 10 बजे नेमीचंद गहलोत की नव प्रकाशित। पुस्तक राजस्थानी लोक साहित्य में प्रकृति चित्रण का भव्य विमोचन समारोह होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अनाराम शर्मा मुख्य अतिथि महेंद्र गहलोत अध्यक्ष केशकला बोर्ड विशिष्ट अतिथि डा गौरीशंकर प्रजापत जयदेव सिंह बिठू ओमप्रकाश भादू बीज व्यक्तव्य गिरधारी दान रत्नू विशिष्ट कवियत्री मोनिका गोड रहेंगे।
नेमीचंद गहलोत गुरूजी का आकाशवाणी केन्द्र से भी प्रसारण हुआ है।इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में जागरूक जन सेन बन्धु अन्य लोगों की उपस्थिति होगी। नेमीचंद गहलोत भगाराम के सुपुत्र है तथा गांव मून्जासर नोखा निवासी हैं। कार्यक्रम साहित्य प्रेमियों सम्माननीय प्राचार्यों जनप्रतिनिधियों मातृशक्ति व शिक्षा वादों की सुविधा के मध्य नजर नेमीचंद गहलोत की पुस्तक राजस्थानी लोक साहित्य भावाभिव्यकति में प्रकृति चित्रण के लोकार्पण समारोह मंगल पैलेस के पास नोखा रोड गौतम भवन नोखा में रखा गया है।