Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने आज एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा , राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, एवम केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा जिससे में उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत गिरडीया के गांव नरसिंहपुरा मैं दिनदहाड़े बकरी चराने गई 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची तोला गुर्जर के साथ चार पांच लोगों द्वारा मिलकर गैंगरैप की घटना को अंजाम देकर कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया । इस अमानवीय कृत्य की सर्व समाज के प्रतिनिधि एवम गणमान्य व्यक्ति कड़े शब्दों में आलोचना व्यक्त कर रहे है और इस घटना समस्त गुर्जर समाज में आक्रोश एवम काफी रोष व्याप्त है। यह संगठन मांग करता है की मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर ऐसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को शीघ्र फांसी की सजा हो जिससे तोला गुर्जर को न्याय/इंसाफ मिल सके। भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में हुई अमानवीय घटना एवं मासूम बालिका को भट्टी में जलाने जैसे अमानवीय एवम घिनोना कृत्य के लिए सरकार के प्रति आक्रोश जाहिर करता हु और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता , एवम परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी, एवम निवास तुरंत प्रदान करने की मांग उठाई*

*जयपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि इस प्रकार की विभत्स घटना का जितना भी विरोध किया जाए कम है । मुख्यमंत्री से सभी मांगो की पूर्ति हेतु तुरंत प्रभाव से संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश देकर आपके आदेश की प्रति अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ को भेजने का भी आग्रह पत्र में किया है । भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव की गुर्जर समाज की बेटी की विभीत्स घटना के विरोध में सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश के हर तहसील और जिला मुख्यालयों पर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है ।*

समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने अपने मांग पत्र के माध्यम से माँग उठाई की इस प्रकरण को युद्ध स्तर पर कार्यवाही करवाने के दिशा निर्देश आज ही जारी करवाए। मुख्यमंत्री कार्यलय द्वारा की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत करवाए।

 

Author