Trending Now




बीकानेर,महादेव मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचाना शुरू हो गए श्रद्घालुओं ने भोले बाबा को मनाने के लिए तरह-तरह के जतन करे किसी ने कमल का फूल चढ़ाया तो किसी ने धतूरे और बेलपत्र चढ़ाए
ठनठेरो का मोहला नीलम स्टूडियो के सामने वाली गली मे केदार नाथ जी सोनी के घर
महाकाल की झांकी सजाई और महादेव जी का श्रद्धालुओ ने रुद्राभिषेक भी किया वहीं बड़ी तादाद मे भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हर-हर महादेव और जय भोले बाबा के उद्घोष गुंजायमान रहे रुद्राभिषेक करने वालों मे केदार जी रामेश्वर जी ओमप्रकास हरीप्रकाश गोपाल गिरधर केशव गोकुल माधव अमीत योगेश दीपक मोनू सुशील माली ईन सभी ने बाबा महाकाल स्वरूप का श्रृंगार किया रुद्रअभीषेक किया पुजारी जी ने बताया कि नवग्रहों की शांति के लिए सावन का महीना सबसे ज्यादा फलदायी माना जाता है जिस व्यक्ति की जैसी मनोकामना होती है उसी के मुताबिक शिवलिंग का अभिषेक करना होता है
भोले बाबा सबकी मनोकामना पूरी करते हैं हर हर महादेव

Author