Trending Now




श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,भाजपा संगठन प्रभारी भारतीय राजस्थान को मूल ओबीसी में आने वाले नाई समाज को भाजपा प्रदेश टीम में उचित प्रतिनिधित्व देने व विधानसभा चुनाव में भाजपा से कम से कम दो टिकट नाई समाज को देने के संबंध में

निवेदन किया है । कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा नाई समाज को एक भी टिकट नहीं दी गई। जिसके कारण नाई समाज में भाजपा के प्रति लगाव कम हुआ है। पूरे राजस्थान में नाई समाज का 3% वोट है जो कि लगभग 20 लाख के आसपास है। उसमें से 95 परसेंट के लगभग सेन समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट करते हैं ।लेकिन भाजपा द्वारा नाई समाज को किसी प्रदेश मोर्चा व प्रदेश भाजपा में कहीं भी पदाधिकारी नहीं बनाया जा रहा है। जिसके कारण नाई समाज में भाजपा के प्रति आक्रोश है जिसका नुकसान आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में होने की पूरी संभावना है अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नाई समाज को भाजपा में उचित सम्मान दिलवा देते हुए अपनी टीम में स्थान देवें ।व आगामी विधानसभा चुनाव में कम से कम 2 विधानसभा की टिकट नाई समाज को दिलवाकर मोदी जी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नारे को चरितार्थ करें। किशनाराम नाई समाज की संपूर्ण समाज पर अच्छी पकड़ है। व सभी समाज के लोगो सभी को जोड़ने का काम करता है और राजस्थान में सेन समाज की करीबन एक लाख से ऊपर दुकाने है हर दुकान पर सुबह से शाम तक करीबन 100 लोग क्षोर कार्य हेतु जरूर आते हैं। और सेन समाज गांव गांव ढाणी ढाणी में बसता है और अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ भी रखता है क्या राजस्थान में बीस लाख ऊपर वोट होने के बाद भी आपकी नजर में फिर भी एक भी समाज का बंदा योग्य नहीं है। सेन समाज को जिला कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी में से सम्मान उचित पद दिया जावे । सामाजिक कार्यकर्ता सेन समाज के हित में रहने वाले फूलभाटी मोमासर ने निवेदन किया कि
कि प्रदेश के सभी जिलों में समाज को प्रतिनिधित्व देने की कृपा करें।
श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन बार भाजपा से विधायक रहे बीकानेर तथा चुरू जिले से कई बार भाजपा जिलाध्यक्ष एवं नगरपालिका श्री डूंगरगढ़ के चेयरमैन रहे। अतः किसनाराम नाई सेन को स सम्मान भाजपा में पुनः शामिल करके उन्हें उचित स्थान दिया जाए।इस संबंध में सेन समाज की विभिन्न संस्थाओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखकर निवेदन किया है।

जागरूक संघर्ष शील श्रवण कुमार फूल भाटी नाई
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भारतीय सेन समाज राजस्थान
वह पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भाजपा श्री डूंगरगढ़

Author