Trending Now












बीकानेर,पद पर कार्यरत रहते हुए ली माइनिंग लीजे श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय में इन दिनों खनन लिजो को लेकर मामले चर्चित है खनन के मामलो में चर्चित बीकानेर खनन विभाग के पूर्व खनिज अभियन्ता राजेंद्र सिंह बलारा पर पहले भी अवैध खनन माफियाओं की मिलीभगत के आरोप लगे थे वही खनिज अभियन्ता राजेंद्र सिंह द्वारा बीकानेर में पद पर आसीन रहते हुए भी कोलायत

में गंगासरोवर बाध के पायतन खुद के नाम से बालकले की
लिज स्वीकृति करवाई वही परिवार के सदस्यों के नाम से
नाल बड़ी में भी लीजे स्वीकृत करवाई गई है

कोलायत के स्थानीय ग्रामीणों ने
आरोप लगाते हुए बताया कि गंगापुरा के सरोवर बांध के पायतन में अवैध खनन जोरो पर है और वही खनन विभाग के
खनिज अभियन्ता राजेंद्र सिंह बलारा द्वारा ली गई लीजे कही न कही भ्रष्टचार की बू सामने आ रही है

पायतन में केसे हुई स्वीकृत लिज
खुद ही खनिज अभियन्ता के पद पर कार्यरत रहते हुए खुद के नाम से लिज स्वीकृति की
जो नियमो के विरुद्ध है इस सम्पूर्ण मामले की जांच
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से करवाई जानी चाहिए
जिससे मामले की संपूर्ण सचाई सामने आ सके
जिस क्षेत्र में पदाधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए इस तरह से लीजे स्वीकृत नही करवाई जा सकती है
राजेंद्र सिंह बलारा ने पद का दुरुपयोग करते हुए इस तरह से खुद ने ही खुद के नाम से लीजे स्वीकृत की

गंगापूरा के गंगासरोवार के पायतन में हो रहे खनन को लेकर
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अनेकों बार खनिज अभियन्ता राजेंद्र सिंह बलारा से पत्राचार करके वेध अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंध करवाने का निवेदन किया लेकिन
पत्रों को अनदेखा करते हुए उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने हुवे खुद खनन में लिप्त पाए

Author