Trending Now




बीकानेर,आपके कार्यालय के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश क्रमांक / निमार्ण/2022-23/15416 दिनांक 13.06.2023 रूपये 11.17 लाख के क्रम में एवं कार्यालय उप वन संरक्षक बीकानेर के पत्र क्रमांक-एक ( ) विकास /उ.व.स. -बी/2022-23/3250- 51 दिनांक 05.07.2023 एवं कार्यालय उप वन संरक्षक बीकानेर के पत्र क्रमांक एकर ) विकास / 3. व.स. – बी/2022-23/4003 दिनांक 231.07.2023 के कम में।

उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं प्रसांगिक पत्र में निवेदन है कि आपके द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश क्रमांक/ निमार्ण /2022-23/ 15416 दिनांक 13.06-2023 रुपये 11.17 लाख का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है यह कार्य अतिशीघ्र चालू करवायें।

कार्यालय उप वन संरक्षक बीकानेर के पत्र कमांक एफ() विकास /उ.व.स. बी /2022-23/3250-51 दिनांक 05.07.2023 एवं एवं कार्यालय उप वन संरक्षक बीकानेर के पत्र क्रमांक एफ ( ) विकास / राव. स. बी/2022-23/4003 दिनांक 231.07.2023 के तहत उपरोक्त कार्य आपके कार्यालय द्वारा करवाये जाने का लिखा है। चूंकि यह कार्य नगर निगम अधिकार क्षेत्र में है। आपके कार्यालय द्वारा उपरोक्त कार्य शीघ्र अतिशीघ्र शुरू करवाये

लगभग दो माह से अधिक समय व्यतीत हो गया है, आज दिनांक तक कार्य शुरू नहीं हुआ है मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना की पालना में यह कार्य करवाया जाना जरूरी है। अतः उक्त पार्क के समुचित विकास एवं आमजन द्वारा समुचित उपयोग हेतु समिति आपसे अनुरोध करती है कि उपरोक्त पार्क के रखरखाव एवं विकास का कार्य चालू करवाने हेतु शीघ्र ही

निविदा (Tender) जारी करने की कार्यवाही करें ताकि संवेदक

(Contractor) शीघ्र ही नियमानुसार कार्य चालू कर सके।

पार्क को हरा भरा (Eco Friendly) व पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कार्य करवाना जरूरी है इससे न केवल पर्यावरण शुद्ध होगा अपितु दा समिति क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको बच्चो, युवा, महिलाऐं सभी को स्वास्थ्यप्रद भी रहेगा।

उपरोक्त कार्य को चालू करवाने के लिए समिति का प्रतिनिधि मंडल दिनांक 07.07.2023 को आपके चेम्बर मे मिला था एवं कार्य को चालू करवाने का एक पत्र भी दिया था लेकिन अभी तक कार्य चालू नही होने का उदासीन रवैया बड़ा खेद का विषय है यदि उपरोक्त कार्य शीघ्र चालू नही हुआ तो मजबूरन संस्था एवं इससे जुड़े हुए कॉलोनी वासियों को आन्दोलन की राह पर उतरना पडेगा तथा उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया जायेगा।

अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त कार्य अति शीघ्र करवाने का कष्ट करे ।

Author