Trending Now

 

 

 

 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है. आखिरकार उनके महंगाई भत्ते (DA) का पेमेंट हो जाएगा. एक करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को डबल तोहफा मिलेगा. पिछले साल फ्रीज किया गया DA जुलाई से बहाल हो रहा है. लेकिन, इसका पेमेंट जुलाई की सैलरी में नहीं आएगा. बल्कि सितंबर महीने की सैलरी में Dearness allowance दिया जाएगा. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (Staff side) ने इसे लेकर एक लेटर जारी कर दिया है. ज़ी बिज़नेस के पास इस लेटर की कॉपी है.

Author