Trending Now












बीकानेर– शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (पुजारी सेवक) का दो दिवसीय राज्य स्तरीय वैचारिक कार्यशाला का उदघाटन आज शाम को स्यामोजी वसंज सार्वजनिक प्रन्यास भवन में हुआ

उदघाटन सत्र की अध्यक्षता भारत के वरिष्ठ साहित्यकार जैसलमेर से पधारे श्री नंदकिशोर शर्मा ने की
विसिष्ठ अतिथियों में पार्षद अनामिका शर्मा, पार्षद दुलीचंद सेवग, जोधपुर के युवा अध्यक्ष राकेश शर्मा, उधमी पाली से पधारे राजेश देवरा, जयपुर के अध्यक्ष मुरली मनोहर भोजक मंचासिन रहे

अध्यक्ष नंद किशोर शर्मा ने कहा की समाज तभी आगे बढ़ता है जब उसका युवा अपने नए विचारों से अपने सकारात्मक रवेये से समाज के विकास में वैचारिक और सहयोगतामक रूप से सक्रिय होता है
अध्यक्ष ने समाज के गौरव शाली इतिहास को बताते हुए समाज की ताकत का बखान किया

मंचासिन अतिथियों ने समाज यज्ञ की इस पावन अवसर पर सकारात्मक विचारों के साथ समाज को आगे बढ़ाने और मुख्यधारा में लाने का आह्वाहन किया

स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की संयोजक कामिनी विमल भोजक मैया ने कार्यक्रम की आवश्यकता और उसके प्रारूप को बताते हुए कल समाज में नया स्वर्णिम इतिहास कैसे लिखा जाए us पर कार्य करना है

संचालन वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने किया
उदघाटन सत्र की शुरआत मंचासिन अतिथियों ने भगवान भास्कर के आगे दीप प्रज्वलित कर के करते हुए
और समाज के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगादास कौशिक, स्वतंत्रता सेनानी किशन गोपाल शर्मा गुट्टड महाराज, भवानीशंकर शर्मा, देवकृष्ण कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की

उदघाटन सत्र और इस वैचारिक सत्र में भाग लेने बीकानेर के अलावा जयपुर, जोधपुर, नागौर, पाली, नोखा, सरदारशहर, जैसलमेर, पोकरण, नोहर, रतनगढ़, राजलदेशर, डूंगरगढ़, से सामाजिक महिला पुरुष पधारे है जो की कल वैचारिक सत्रों में अपनी भूमिका निबाएंगे

Author