Trending Now




बीकानेर,1. गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा में अजमेर से दिनांक 19.09.21 को एवं दादर से दिनांक 20.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की *अस्थाई* बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 19.09.21 को एवं दादर से दिनांक 20.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की *अस्थाई* बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 09715/09716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेशल रेल सेवा में जयपुर से दिनांक 19.09.21 को एवं गोमती नगर (लखनऊ) से दिनांक 20.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की *अस्थाई* बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 09666/09665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से दिनांक 19.09.21 को एवं खजुराहो से दिनांक 21.09.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की *अस्थाई* बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 02478/02477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा में दिनांक 16.09.21 व 17.09.21 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की *अस्थाई* बढोतरी की जा रही है।

डिब्बों में *स्थाई* बढोतरी कोटा-हिसार-कोटा (वाया चूरू) एवं कोटा-हिसार-कोटा (वाया लोहारू) रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बा लगाया।

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा-हिसार-कोटा (वाया चूरू) एवं कोटा-हिसार-कोटा (वाया लोहारू) रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की *स्थाई* बढोतरी की जा रही है।

1. गाडी संख्या 09813/09814, कोटा-हिसार-हिसार (वाया चूरू) स्पेशल रेल सेवा में कोटा से दिनांक 16.09.21 से एवं हिसार से 17.09.21 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड कम थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बें होंगे।

2. गाडी संख्या 09807/09808, कोटा-हिसार-हिसार (वाया लोहारू) स्पेशल रेल सेवा में कोटा से दिनांक 17.09.21 से एवं हिसार से 18.09.21 से 01 द्वितीय शयनयान व 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 01 सैकण्ड कम थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बें होंगे।

Author