Trending Now




बीकानेर,प्रधानमंत्री द्वारा कल बीकानेर के नौरंदेसर में अमृतसर-जामनगर ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर, बीकानेर ने पच्चीस कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें से तीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट जिला कलेक्टर ने रिजर्व रखे हैं।

ये 22 रहेंगे मौके पर, तीन रिजर्व :

ए.एच. गौरी-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, अशोक कुमार-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गिरधारी सिंह-तहसीलदार, बीकानेर, यक्ष चौधरी-प्रशिक्षु आई.ए.एस., बीकानेर, निधी गुप्ता-तहसीलदार, उपनिवेशन, बीकानेर, दिप्ती-तहसीलदार, छत्तरगढ़, संजीव कुमार वर्मा-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, लूणकरणसर, रामनाथ शर्मा-तहसीलदार, लूणकरणसर, शारदा चौधरी-उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजकुमारी-तहसीलदार, आईजीएनपी, बीकानेर, कल्पित शिवरान-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, नोखा, श्योराम वर्मा-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, खाजूवाला, नरेन्द्र बापेरिया-तहसीलदार, नोखा, प्रदीप चाहर-उपखण्ड अधिकारी, कोलायत, रामेश्वरलाल-तहसीलदार, पूगल, राजेन्द्र कुमार-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, छत्तरगढ़, सीता शर्मा-उपखण्ड, मजिस्ट्रेट, पूगल, रमनदान-तहसीलदार, बज्जू, मुकेश चौधरी-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, श्रीडुंगरगढ़, मोहम्मद इम्तियाज-तहसीलदार, भू.अ., बीकानेर, राजवीर कड़वासरा-तहसीलदार, श्रीडुंगरगढ़, दर्शना-तहसीलदार, संभागीय आयुक्त कार्यालय, बीकानेर को नियुक्त किया गया है।

तीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट रिजर्व :

दिव्या चावला-तहसीलदार, संभागीय आयुक्त कार्यालय, बीकानेर, रामस्वरूप मीना-तहसीलदार, कोलायत एवं हरि सिंह शेखावत-उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बज्जू को रिजर्व रखा गया है।

Author