Trending Now












बीकानेर,दिलीप कुमार को याद किया स्टार कला केंद्र द्वारा हिंदुस्तानी सिनेमा के महान अभिनेता ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था कार्यालय में संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिलीप कुमार पर फिल्माये गीत कलाकारों ने प्रस्तुत किए संस्था के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा थे अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में एम रफीक कादरी ने टूटे हुए ख्वाबों ने हमको यह सिखाया है दिल ने जिसे पाया था आंखों ने गवाया है अनवर अजमेरी ने मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले अनीश खेरादी ने यह मेरा दीवानापन है या मोहब्बत का सुरूर ललित मोहन शर्मा ने जब दिल से दिल टकराता है मत पूछिए क्या हो जाता है सिराजुद्दीन खोखर ने मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहां आबाद रहे गीत प्रस्तुत कर शहंशाह अदाकारी दिलीप कुमार को याद किया कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author