Trending Now




बीकानेर,अमन कला केंद्र मंगलवार को टाऊन हाल में गीतकार पं भरत व्यास की 41 वी पुण्यतिथि व चरित्र अभिनेता बी एम व्यास की स्मृति में कार्यक्रम जरा सामने तो आओ छलिये आयोजित किया गया केंद्र अध्यक्ष एम रफ़ीक कादरी ने बताया प्रोग्राम में मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बीकानेर थे कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा अध्यक्षता सखा संगम व श्री मति यामिनी जोशी पुत्री बी एम व्यास ने की विशेष आमंत्रित मेहमान यशपाल आहूजा सचिव नगर विकास न्यास विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम आर मुग़ल डॉ अजय जोशी डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी संजय सांखला अविनाश भार्गव डॉ हिमांशु दाधीच नेमीचंद गहलोत रामदेव अग्रवाल समुंद्र सिंह राठौड़ विपिन जैन धर्मेंद्र सोनी एम आर कुकरेजा अशोक सोनी जसमतिया यशबशी माथुर थे कार्यक्रम निर्देशक अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी अहमद हारून कादरी ललित मोहन शर्मा सिराजुद्दीन खोखर अनिस खेरादी अनवर अजमेरी समुंद्र सिंह राठौड़ गोपीका सोनी वैष्णवी श्री माली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हिमांशु दाधीच भूपेन्द्र तिवाडी एमआर कुकरेजा कैलाश खरखौदिया अशोक सोनी जसमतिया सहित अनेक बीकानेर के गायक कलाकारों ने पण्डित भरत व्यास के लिखें गीत व बी एम व्यास की फिल्मों के गीत पेश किए कार्यक्रम का संचालन एम रफ़ीक कादरी ने किया

Author