Trending Now




बीकानेर,आज मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर बीकानेर के अध्यक्ष मनीष लांबा की अनुसंशा पर एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मुलाकात कर स्वर्णकार समाज की नाबालिग बालिका का माइंड वॉश करके बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाली ऐजी मिशन स्कूल, श्रीडूंगरगढ की अध्यापिका मुस्लिम युवती निधा बहलीन व उसके साथियों ने के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं कल तक नाबालिग बालिका को सही सलामत बरामद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर सामाजिक कार्यकर्ता मेघराज मौसूण ने बताया कि बालिका को गायब हुए आज 4 दिन बीत गए हैं। जिसकी प्रथम सूचना प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के पूर्व में परिवाद भी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ में दिया गया था। मगर बावजूद पुलिस प्रशासन के हाथ खाली है और अपराधी खुलेआम घुम रहे है। मेघराज मौसूण ने अनुसंधान अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसंधान अधिकारी राजनितिक दबाव के चलते ठोस कार्यवाही करने में हिचकिया रहे है।

श्याम शहरी ने कहा कि उक्त मामले में स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक सुपरविजन करते हुए जल्द से जल्द नाबालिग बालिका को बरामद करें। वही जीतू सोनी बीकानेरी ने कहा की यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कल तक बच्ची को बरामद नही किया जाता है तो शान्ति व्यवस्था बिगड सकती है एवं भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी तमाम जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। जिस पर जिला कलेक्टर नए आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मामले पर नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही बालिका को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। ज्ञापन देने में अनिल सोनी एडवोकेट, मेघराज सोनी, जीतू सोनी बीकानेरी, सुनील सोनी बच्चू बाबू, शिव नारायण सोनी, श्याम शेहरी, राम शेहरी शामिल थे

Author