Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें छात्रावास मेनेजमेंट की और से समाज के गणमान्यजन श्याम सुन्दर आर्य, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी एवं छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने शिक्षकों का तिलक कर श्रीफल एवं कलम प्रदान कर गुरुवंदना की । एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक समाज एवं राष्ट्र में बदलाव की मुख्य धूरी है । एक शिक्षक ही है जो संकल्प कर ले वो कर सकता है । आज जरूरत है कि शिक्षक अपनी भूमिका को पहचान कर समाज की सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था में हर तरीके से अपना योगदान देवे । गुरु सम्मान कार्यक्रम में मांगीलाल जाखड़, रामेश्वर लाल डोटासरा, कुशलाराम सहू, डूंगरराम गोदारा, हंसराज गोदारा, कुम्भाराम घिंटाला, प्यारेलाल ढुकिया, सुगनाराम जाखड़, हेतराम राहड़, ओमप्रकाश बाना, श्रवण सिहाग, हरिराम सहू, कैलाश सिहाग, सुरजाराम गोदारा, मोहनलाल ज्याणी, पेमाराम चोटिया, जैसाराम भादू, तोलाराम जाखड़, लेखराम गोदारा, पवन बाना, रामनिवास भुंवाल, मामराज सींवर, हेतराम बाना सहित कई शिक्षकों का सम्मान हुआ । कार्यक्रम का संचालन सुशील सेरडिया ने किया । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

 

Author