Trending Now




गोरक्ष दौरे पर योगी राम नाथ जी महाराज के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आयोजन से जुड़े पर्यावरणविद मिलन गहलोत ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आज कथा की पांचवी राकेश भाई पारीक ने वामन चरित्र भी विस्तार से समुद्र मंथन भी विस्तार से सुनाया मूर्तिमान चारों वेद ही पुरुष रूप में राम लक्ष्मण और भरत शत्रुघ्न बनकर आए और धर्म की स्थापना की नवलेश्वर मठ के महंत श्री शिव सत्य नाथ जी महाराज पधारे और प्रवचन दिया भक्तों को सदाचार की बहुत सारी बातें बताई राम नाथ जी महाराज ने उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया आज बीकानेर जिले के आसपास करीब 200 साधु संतो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख संतों के नाम पीर मंगल नाथ महाराज योगी सेवा नाथ जी योगी अशोक नाथ योगी त्रिलोकीनाथ आदि बहुत बड़े संत पधारे गोरख धोरे की ओर से संतों की वंदना की गई सभी का सम्मान किया गया इसके बाद बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन भी कथा में पधारे उन का अभिनंदन साफा शोल ओढाकर मालाएं पहनाकर अभिवादन किया गया आज कथा में नीरज के पवन ने अपने उद्बोधन में हजारों की तादाद में भक्तों को पर्यावरण बचाने का आह्वान किया बच्चे और बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागृत होने का भी संदेश दिया उन्होंने गोचर और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया उल्लेख किया और आश्वासन दिया कि आगे भी करते रहेंगे कथा के छठवें दिन कृष्ण और रुक्मणी का विवाह भी होगा

Author