









बीकानेर,आज हर्ष हैंडसम एंड ऐकेडमी स्टेशन रोड बीकानेर के नवीनतम प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि केशकला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन सर ने फीता काटकर उद्घाटन किया । इस एकेडमी में समाज के युवाओं को हेयर , स्किन , व ब्यूटी सम्बधित निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा , महेंद्र गहलोत ने इस अवसर पर प्रतिष्ठान के ऑनर मुकेश तंवर को बधाई देते हुए कहा कि यह समाज के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य हर्ष हैंडसम द्वारा किया है उसके लिए मुकेश जी और पूरी टीम धन्यवाद के पात्र हैं । और साथ ही महेंद्र गहलोत ने शिक्षा , राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सर ने मुकेश जी को बधाई देते हुए उनके इस कदम की सराहना की और समाज के युवाओं को इस क्षेत्र में प्रोफेशनल तरीके से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि समाज में इस तरह के कार्य होने चाहिए इसके लिए मैं हर संभव मदद के लिए तैयार हूं । कार्यक्रम मंच संचालन धनराज मारु ने किया।इस अवसर भंवरलाल जी नाई , कानजी नाई , जय नारायण मारु , हुलास भाटी , धनराज मारू , पुरुषोत्तम नाई , ओमप्रकाश नाई, विजय कुमार वर्मा ,टीम हर्ष हैंडसम सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित हुए ।*
