Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अगर सिंह पडिहार ने बताया कि संत श्री सत्यानंद गिरी जी महाराज के कर कमलों द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ !

*90*42* साइज का टीन शेड *सेठ स्वर्गीय तख्तमल /स्वर्गीय रूघ लाल मूंधड़ा दुलचासर* की पुण्य स्मृति में आपकी धर्मपत्नी *श्रीमती पार्वती देवी सुपुत्र सुशील कुमार पूनमचंद शिव शंकर संदीप कुमार मूंदड़ा दुलचासर* निर्मित करवा कर और आज अपने *नूतन गृह प्रवेश* के पावन उपलक्ष में गौ सेवा मे समर्पित किया!
*40*51* साइज का टीन शेड *सेठ स्वर्गीय पान मल बोथरा* की पुण्य स्मृति में आपकी धर्मपत्नी *श्रीमती गुलाब देवी बोथरा* की पावन प्रेरणा से आप के सुपुत्र *सेठ संजय कुमार बोथरा गंगा शहर हाल चंडीगढ़* ने निर्माण करवाकर गौ सेवा में समर्पित किया!
*40*51* साइज का टीन शेड *सेठ हजारीमल मूंदड़ा दुलचासर* ने निर्माण करवाकर आज गो सेवा में समर्पित किया एवं *25 भूमि दानदाताओं* के द्वारा गौशाला को दान की हुई भूमि पर *चारदीवारी मुख्य द्वार गेट* निर्माण सहित आज शिलालेख का लोकार्पण हुआ! संपूर्ण आयोजन *संत श्री सत्यानंद गिरी जी महाराज* के परम सानिध्य में विधिवत रूप से किया गया सर्वप्रथम 10बजकर 51 मिनट पर गौ माताओं को टीन शेड में पुष्प वर्षा के साथ प्रवेश करवाया गया महेश्वरी समाज मूंधड़ा परिवार से *भामाशाह सेठ राम रतन सेठ पूनम चंद सेठ शिव शंकर जी सेठ संदीप कुमार एवं आपके परिवार से सभी परिवार जन एवं रिश्तेदार सहित सैकड़ों गौ भक्त भक्ति मई माताएं सहित पधारें! मूंदड़ा परिवार की तरफ से गौशाला की गौ माताओं के लिए *लापसी का भंडारा* किया गया एवं *1100रु की पावन राशि समर्पित करके लापसी भंडारा गौशाला के भामाशाह सेठ संजय कुमार बोथरा गंगाशहर चंडीगढ़* के द्वारा किया गया भक्तिमई माताओं की तरफ से 2 पेटी गुड़ का भोग लगाया गया *सेठ गिरिराज मंत्री जयपुर* आपने *₹21000* की पावन सेवा समर्पित की *सेठ बद्री प्रसाद बलदेवा श्री डूंगरगढ़ आपने भी ₹21000* की सेवा समर्पित की गौशाला के भामाशाह सेठ हरिराम मूंधड़ा मुनीर मूंधड़ा भागीरथ ओझा दुलचासर अतिथि के रूप में गौशाला के भामाशाह श्याम सुंदर नागल सुथार* दुलचासर श्री रामेश्वर लाल छड़ीया सुथार कुचोर अगुणी रामचंद्र सोनी कुचोर अगुणी प्रिंसिपल रामकिशोर बीकानेर मास्टर देवीलाल छरंग मास्टर रणजीत सिंह जानू गोपालसर गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाह को मोमेंट, साफा, दुपट्टा से किया गया मान सम्मान गौशाला कमेटी के मालाराम सारण अमर सिंह परिहार हरि सिंह चौहान मदन सिंह चौहान ओम सिंह भाटी मूलाराम सारण करना राम सुथार माल सिंह राठौड़ तोलाराम सारण आदि गौशाला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Author