Trending Now












बीकानेर,रफ़ी कला केंद्र की ओर से शाम को 7:00 बजे स्थानीय आनंद निकेतन हेड पोस्ट ऑफिस के पास में फ़िल्मी गीतों का एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी , सिंगर मुनव्वर रफी , और अनवर अजमेरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फल एवं सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीमान अरविंद मीढा साहब ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माला पहना कर इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की और इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित पूर्व यू आई टी चेयरमैन जनाब हाजी मकसूद अहमद साहब ने रफ़ी साहब की फ़ोटो पर माला पहना कर कार्यक्रम की आगे शुरुआत की और इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित श्रीमान मुकुल जी झांब संगीत कला प्रेमी ने रफ़ी साहब की छाया चित्र पर पुष्पांजलि करके विधिवत इस कार्यक्रम को आगे चलाया और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के नेता जनाब अनवर अजमेरी साहब ने दीप जला कर के इस कार्यक्रम को विधिवत आगे बढ़ाया और संगीत के इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान डॉ देवदत्त दुबे ज्योतिषाचार्य , और साबिर जी पावड संगीत कला प्रेमी, श्रीमती मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी, डॉ हिमांशु दाधीच संगीत कला प्रेमी, , और अशोक जी सोनी संगीत कला प्रेमी , और अमीर मास्टर जी संगीत कला प्रेमी , इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान थे और इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी , सिंगर मुनव्वर रफी , अनवर अजमेरी, जोशी मंजू गोस्वामी , , नवल गोयल, जवाहर जोशी , सिराजुद्दीन खोकर, डॉ हिमांशु दाधीच, शैलेंद्र चौहान, और अशोक जी सोनी , ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाने गाकर इस कार्यक्रम में दर्शकों की वाहवाही लूटी शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी और सिंगर मुनव्वर रफ़ी और अनवर अजमेरी ने सभी अतिथि गण एवं श्रोता गणों का आभार प्रकट किया देर रात चले इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने फिल्मी गीतों का लुफ्त उठाया संचालन जवाहर जोशी ने किया

Author