Trending Now




बीकानेर पारीक चोक स्थित भागवत बासा भवन मे नो दिवसीय गुप्त नवरात्र जारी हे… बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और संत मनुजी महाराज के द्वारा”पर्यावरण शुद्धिकरण हितार्थ उपरोक्त नवरात्र हवन यज्ञ अनुष्ठान हो रहा हे…. नित्य हवनअनुष्ठान मे गायत्री कवच ओर इन्द्राक्षी कवच और बीज मंत्र से नित्य 1000 आहुति से हवन किया जा रहा हे.. बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने बताया कि . नवरात्रि में चतुर्थ दिन मां कुष्मांङा की पुजा स्तवन किया …और बताया कि शास्‍त्रों में मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी के नाम से भी संबोधित किया गया है… इनके हाथों में धनुष, बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल सुशोभित है….आठवें हाथ में वे सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला धारण करती हैं. शास्‍त्रों में बताया गया है.. कि जब सब जगह अंधकार ही अंधकार था, तब माता ने अपने इस स्‍वरूप से ब्रह्मांड का सृजन किया था…. माता कूष्‍मांडा शेर की सवारी करती हैं..

शास्‍त्रों में मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी के नाम से भी संबोधित किया गया है…. इनके हाथों में धनुष, बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल सुशोभित है. मां कूष्‍मांडा की पूजा करने से दुख, रोग और शोक का नाश होता है. उपरोक्त समस्त जानकारी संस्थान संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल श्रीकिसन सुथार और पं नितेश आसदेव द्वारा दी गयी…नागल ने बताया कि हवन अनुष्ठान के पश्चात बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा”एक लाख पौधावितरण अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संवर्धन संरक्षण संदेश के साथ नित्य पोधवितरण श्रंखला मे आज बङी जसोलाई कमला कालोनी मे पौधवितरण किया गया ….पौधवितरण अभियान पौधवितरण सहयोगी संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया’ परिवार के उधोगपति भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर भंवर नरसी पुनम कुलरिया’ओर भामाशाह नवरत्न कुलदीप धामु,भामाशाह रामलाल श्रवण कुमार आसदेव कॉन्ट्रेक्टर रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव उधोग पति नीरज दुर्गेश्वर बंगलोर हरिराम भद्रेचा भामाशाह और राधेश्याम धामु बाणेर उधोग पति रावतमल खेतान भामाशाह कानाराम मामराज गणेशाराम राम मांङण उपनी उधोगपति हीरालाल कुलरिया पुणे हनुमान प्रसाद प्रकाश जोधयासी पुणे उधोग पति मुरली मनोहर हर्षवाल राधेश्याम धामु बाणेर थानमल भाटिया भंवरलाल जगदीश जांगिङ रामचंद्र लद्रेचा रावतमल खेतान तेजाराम मरोठवाल जगदीश जांगिङ मेघाराम मगनीराम उस्तवाल प्रदीप माकङ देवीलाल पङवा जगदीश जेठाराम बेगङ बंगलोर नितेश आसदेव दिव्यांस मोदी शेखर भाटी श्याम जयंत पारीक नितेश आसदेव एवं मंयक कुमार और संस्थान संरक्षिका सीमा पुरोहित आदि के सेवाश्रम ओर सहयोग से पौधवितरण सेवाकार्य अभियान जारी रहेगा..

Author