Trending Now




बीकानेर,आज नोखा धर्म नगरी गोचर भूमि में सीमेंट के बने कुंड में लगभग 1000किलो गोमांस बर्फ की शिलाओं के बीच रखा हुवा मुखविर की सूचना पर मिला तो शहर में गोभगतो की जमीन खिसख गई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने 3लोगो को गिरफदार किया नगर पालिका की ओर से एक सक्रमण फैलाने की एक fir no 366 11/9/21 दर्ज की गई ।

मामला गंभीर था गोभगक्तो ने व नोखा की 36 कॉम के आवाहन पर एक रैली निकाल कर sdm co व ci को माँग पत्र दिया ।
प्रशासन ने खुद fir नही की नगर पालिका से आवेदन लेकर की जिसमे गोमांस को बेचना अवैध तरीके से स्टोर करने व जिंदा गायों को मारने की आशंका भी है वहा खून से भीगी मिट्टी भी मिली है जिसमे खड़े बनाकर खून डाला गया है इस पर पुलिस व प्रशासन के साथ तीखी नोक झोंक के बाद सभी गोभक्त पुलिस थाने पहुच कर एक मुकदमा दर्ज करने के लिए ओर धाराएं जोड़ने के लिए अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा की ओर से आवेदन दिया जिसमें 7 बिंदयो पर पुलिस जांच कर बताये
1 नोखा गोचर में बना सीमेंट कुंड बनाकर गोमांस बेचने वाला गिरोह कब से सक्रिय है
2 गिरोह का नेटवर्क कहा कहा है पुलिस जांच में बताए
3मौके पर खून वाली मिट्टी के सेम्पल लेकर fsl को भेजे खून जीवित गायों का है कोई और
4मेडिकल बोर्ड से जांच करवाएं बरामद मास किस जानवर का है कितने दिनों से मरे जानवर का या जीवत को मार कर निकाला है
5मौके की सूचना देने वाला मुखविर चेनाराम को पुलिस सुरक्षा दे उसको धमकाने वालो पर fir करो
6अगर अपराधी नगर पालिका ठेकेदार है तो उनका पुराना रिकॉर्ड की जांच कर ठेका निरस्त कर नगर पालिका का कोई व्यक्ति साथ तो नही भूमिका की जांच की जावे
7गोमांस बेचने वाला नेटवर्क कहा कहा तक फैला है इसका खुलासा हो
इन सभी बिंदयो को fir में सम्लित करते हुवे अपराध की धाराएं पुलिस इसमे जोड़ कर जांच का दायरा बढ़ाये
10 दिन का समय पुलिस ने माँगा है 10 दिन बाद सभी बिंदयो पर जांच हो जाये तो नोखा की जनता जबाब मांगेगी
जांच से शांतुस्ट नही होने पर 11वे दिन नोखा थाने के आगे धरना दिया जायेगा ।
जिसकी तमाम जिम्मेदारी पुलिस नोखा व प्रशासन नोखा की होगी
राजस्थान भर से गोभक्त इस धरने में समर्थन देने के फोन आ रहे है

साथ मे सोमवार को जिला कलेक्टर बिकानेर व sp बिकानेर को अवगत करवाया जायेगा कि बीकानेर जिले की सभी गोशाला नगर निगम /पालिका के हड्डी खोड़े का भौतिक सत्यापन करवाया जावे कही सब जगह ही ऐसे एक्टिविटी तो नही चल रहे है
शिवराज बिश्नोई
रास्ट्रीय सगठन महामंत्री
अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा

Author