Trending Now




Bikaner हजरत हाजी सैयद पांच पीर दरगाह संघर्ष समिति सेरूणा डूंगरगढ़ हाल लाल क्वार्टरों के पीछे भुट्टो का वास मैं एक मीटिंग का आयोजन कर यह तय किया गया कि हजरत हाजी सैयद पांच पीर दरगाह संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक राय होकर राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार इस साल 14 सितंबर और 15 सितंबर उर्स नहीं मनाने का फैसला लिया। गद्दी नशीन चांद मोहम्मद पडियार और अध्यक्ष मुराद खान पडियार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए और राज्य सरकार के आदेश अनुसार उर्स मेले भरने की इजाजत नहीं मिलने के कारण जनहित में कमेटी ने फैसला लिया कि इस साल भी उर्स नहीं मनाया जाएगा बीकानेर शहर के सभी वार्डो ,लूणकरणसर घडसीसर रिडमलसर ,करमीसर बच्छासर , शोभासर , गजनेर, अनूपगढ़ घड़साना आदि जगह से जायरीन इस मेले में आते हैं इन सभी क्षेत्र के लोगों से हमारा निवेदन है की आप इबादत उस दिन अपने घरों में रहकर करें और देश में अमन चैन की दुआएं करें

दरगाह संघर्ष समिति के सदस्यों ने पिछले साल की भांति इस साल भी उर्स नहीं मनाया जाएगा । जाकिर पडियार और अब्दुल मजीद उर्फ बाबू भुट्टा ने समाज के लोगों से निवेदन किया है की राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालना करें और घरों में रहे ।
प्रवक्ता अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया की इस मीटिंग में आमीन शाहरुख बरकत इब्राहिम अरशद रहमान पडियार महबूब खुशी मोहम्मद शब्बीर पडियार कुदरत अली सोहेल खान अरशद अली आशिक अली सिकंदर पडियार मुजफ्फर पडियार गौस मोहम्मद पडियार फारुख पडियार पीर जब्बार शौकत अली इमरान कायमखानी आदि उपस्थित थे ।

Author