Trending Now












बीकानेर, 12 से 15 तक जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आस्ते डू अखाड़ा प्रतियोगिता में बीकानेर जिले के आज  के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बीकानेर जिले को गौरवान्वित किया है आस्थे-डू-अखाडा एशोसियशन ऑफ बीकानेर के सचिव डा,आर,के सांगवा ने बताया की  राज्य स्तरीय आर. डू- अखाडा प्रति में बीकानेर जिले के बालक/बालिका खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हुए स्वर्ण, रजत व कास्य पदको सहित कुल 31 पदक अपने नाम किये। आस्थ-डू- अखाडा एशोसियशन ऑफ बीकानेर के सचिव डॉ. आर. के. सागवा’ ने बताया कि आस्थ-5-अरवा कि जिन प्रकार की पांच कलाओं में बीकानेर के बालक-बालिका खिलाड़ियो ने भाग लिया व इन पांच कलाओ मे बीकानेर में खिलाड़ियो ने अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक होस्य पाटो सहित कुल का परंतु जिगर के बडमेर जिले को गौरवादित किया। जिला सचिव डा. आर के वा सांगवा बताया कि राज्य स्तरीय आस्थे-डू- अखाडा प्रति में बीकानेर जिले से 65 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 31 पदक बीकानेर के खिलाडीयों ने जीरकर के पूरे प्रदेश में अपूल रहे। जिला- सचिव डॉ. आर.के संगमा ने बताया कि टीम के प्रतिभाक व. शारीरिक शिक्षक पुनमराम सारण रहे के दस प्रभारी मोहनलाल करो थे। वहीं बालिका टीम के प्रशिक्षक शा. शिक्षक मूलचंद लीलड रहे बदल प्रभारी सुशीला कुल्हरी थी। बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का बीकानेर के खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।

Author