Trending Now












बीकानेर,राजस्थान गांधी दर्शन सम्मेलन में बीकानेर जिले से 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया गांधीवादी कार्यकर्ताओं का शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा सम्मान हुआ व विधानसभा भवन का अवलोकन किया

शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वधान में निर्देशक मनीष कुमार शर्मा के संयोजन में 13 जून को जयपुर में आयोजित राजस्थान गांधी दर्शन सम्मेलन में बीकानेर जिले के 45 गांधीवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिला संयोजक संजय आचार्य व जिला सह संयोजक मुमताज शेख निर्देशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा सम्मान किया गया एवं अन्य गांधीवादी कार्यकर्ताओं भी हुआ सम्मान इस मौके पर शेख नजाकत अली, ताराचंद जोशी अनारदीन गौरी, विजयलक्ष्मी शर्मा, मोहम्मद हनीफ गौरी, नेनू राम मेघवाल, अयूब खान दमामी, हाजी सलीम, शमा परवीन, एडवोकेट विजय लक्ष्मी, नितिका शर्मा, संदीप धनखड़ प्रकाश दुसाद,इश्तियाक अली गौरी,अनस पठान, शांति रामावत,दिनेश कुमार ढोली,मोहन लाल,साहिल,हैदर अली, फरमान बागवान,अत्ता मोहम्मद, लोकेंद्र सिंह, हीरालाल, राजकुमारी व्यास, मनोज कुमार व्यास,आदि न राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ओटीएस चौराहा झालाना लिंक रोड झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया सभी गांधीवादी कार्यकर्ताओं का निर्देशक मनीष कुमार शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया सम्मेलन का शुभारंभ विधानसभा आदरणीय डॉ अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया तथा अध्यक्षता जन स्वास्थ्य अभियांत्रि के मंत्री डॉ महेश जोशी ने की मुख्य वक्ता के रूप में गांधी विचारक कुमार प्रशांत विभाग के सचिव नरेश ठकराल निदेशालय के उप निदेशक हकीम खान, स्पीच आलोक माथुर ने संचालन किया संचालन किया। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि बीकानेर प्रकोष्ठ में अगर लोकतंत्र को बचाना है तो हमे गांधीवादी विचारधारा अपनानी पड़ेगी
इस बीच बीकानेर जिला सह संयोजक मुमताज शेख ने बताया की भारत के कोने कोने में हमें जाकर शांति एवं अहिंसा के कैंप लगाकर हर दिल में गांधीवादी विचारधारा पैदा करेंगे तभी एक मजबूत भारत बनाएंगे

Author