बीकानेर-आज पुगल के 646 आरडी हरि गौशाला में भारतीय जनता पार्टी खाजूवाला विधानसभा के वरिष्ठजनो व भाजपा कार्यकर्ता का टिफिन कार्यक्रम बैठक हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पुर्ण होने पर 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के रूप में मना रही कार्यक्रम मे केन्द्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गई बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व संसदीय सचिव व खाजूवाला के पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार आमजन के हित और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजन को हित में रखकर योजनाएं बनाई हैं जिससे अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति का भी भला हुआ है बगैर किसी भेदभाव के गरीब आदमी का भला किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान के लिए सम्मान निधि योजना, गरीब माताओं के लिए उज्जवल गैस योजना, जनधन योजना के तहत गरीबों के खाते खुलवाये, गरीबो के लिए फ्री अन्न योजना जिसमें आम आदमी का भला हुआ है इसी तरह व्यापारियों किसानों सहित सभी वर्गों के हित को देखा है उनको राहत दी है भाजपा बीकानेर देहात जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पुर्ण होने पर 1 जुन से 30 जुन तक महाजनसंपर्क अभियान चला रही जिसमें खाजूवाला विधानसभा के प्रत्येक घर तक केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी जिसके तहत बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी है इसके लिए विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन होंगे 21 जुन को योग दिवस 25 जुन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात कार्यक्रम” होगे जिसके लिए अलग अलग जिम्मेदारी दी है विधानसभा मे पन्ना प्रमुखों का गठन हो चुका है बुथ पर कार्य विभाजन कर अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई खाजूवाला विधानसभा में भाजपा ही प्रत्याशी चुनाव जीतेगा ऐसा जनता मानस बना चुकी है सभी कार्यकर्ताओं को बुथ मजबुत करना है कार्यक्रम में वरिष्ठजन व भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों से भोजन के लिए टिफिन लेकर आये और साथ में बैठकर सामाजिक समरसता के तहत साथ भोजन किया। कार्यक्रम मे भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल पूर्व महामंत्री सवाई सिंह तंवर खाजूवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा कार्यक्रम प्रभारी पुर्व उप प्रधान कुन्दन सिंह राठौड़ पुगल मण्डल अध्यक्ष काशीराम जाखड़ छतरगढ मण्डल अध्यक्ष राजु राईका दंतौर मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सातौड पुर्व मण्डल अध्यक्ष भंवरदास स्वामी भीमसिह राठौड़ सुरेन्द्र सिंह युसुफ सलमान खान डुंगर सेन नरेंद्र चौधरी दिलीप सिंह भाटी सरपंच बलराम जाखड़ भागीरथ नायक पंचायत समिति सदस्य मुकेश शर्मा शंकर सुथार राकेश सारण भीखाराम जाखड़ भुपसिह तुलछाराम मेघवाल विक्रमसिंह सोढा सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Trending Now
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी