Trending Now












बीकानेर,रोगी ( चंद्रमुखी ) बदला हुआ नाम जो की बड़ा स्प्लेनिक हेमेनजियोमा यानि तिल्ली में खून के नसों की गठान रोग से ग्रसित थी ,जिसे डॉ तनवीर मालावत अस्पताल के इंटरवेंशन रेडियोलाजिस्ट डॉ बलवीर नेहरा ने बिना चीर-फाड़ एंडोवास्कुलर तकनीक से सुपर सेलेक्टिवेली एम्बोलाइज किया एवं रोगी के स्प्लीन (तिल्ली ) को बचाया , मरीज को स्वस्थ अवस्था में अगले ही दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डॉ बलवीर नेहरा वैस्कुलर व नॉन वैस्कुलर में प्रशिक्षित इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट है व डॉ तनवीर मालावत अस्पताल में नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।

Author