
बीकानेर के नोखा से अपडेट,जलदाय विभाग की टँकी पर ग्रामीण चढ़ने के मामला,माडिया गांव निवासी ग्रामीण मांगीलाल को सुरक्षित उतारा गया,प्रसाशन के अधिकारियों ने पूर्व सरपंच ओर परिजनों से की बात,
प्रस्तावित ट्रीटमेंट प्लांट की पाइपलाइन डालने को लेकर हुई सहमति,ग्रामीण के खेत की तारबंदी करवाने का आश्वासन दिया गया,SDM कल्पित शिवराण, कार्यवाहक सीओ मुकेश सोनी, सीआई तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया, सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ रहे मौजूद,पूर्व सरपंच गणपत बिश्नोई, प्रेम कुमार शिव माडिया ओर परिजन मौजूद रहे,
मांगीलाल का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया