Trending Now




बीकानेर,राजस्थान टीम के कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 66 वी राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभाग से 19 व छात्र-छात्राएं परीक्षा दिनांक 6 से 9 जून 2023 तक भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए राजस्थान का दल रवाना हुआ|

इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन के पश्चात प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें छात्रा वर्ग में 45 कि ग्रा रिमझिम राठौड जोधपुर, 48 कि ग्रा यामिनी कंवर जयपुर, 51कि ग्रा गुनगुन गुर्जर जयपुर,54कि ग्रा प्राची अग्रवाल जयपुर, 57 कि ग्रा प्रांजल मेनारिया उदयपुर,60 कि ग्रा अनुष्का चौधरी अवसर, 64कि ग्रा वंशिका जयपुर, 66 कि ग्रा कविता सेन जोधपुर, 69कि ग्रा तनु सीकर, 75 कि ग्रा हिमान्शी उदयपुर, +81 कि ग्रा ताश्री मेनारिया जयपुर, बालक वर्ग में 46 कि ग्रा रिदम जांगिड जोधपुर, 49kg रविंद्र गुर्जर जयपुर से, 52 केजी आमीन अली उदयपुर से 56 केजी प्रवीण कुमार जोधपुर से 60के जी गौरव राज सिंह कुचामन सिटी 64 केजी संकल्प लबानिया जोधपुर से 69कि ग्रा रितिक रिवाच जोधपुर से 75kg अमन विटाला जोधपुर से 81kg विकास मेनारिया जयपुर से के 91केवी उदय मीणा +91 अजय कुमार भरतपुर से, टीम कोच राजेन्द्र सिंह राठौड, विजेन्द्र रंगा, टीम मैनेजर पुष्पेन्द्र परमार, माया मीणा, शिविराधिपति पूर्णिमा, दल प्रभारी गगन उपाध्याय,अमित सिंह, सुनीत चौधरी, कनिष्ठ लिपिक प्रमोद कुमार टाक, सहायक कर्मचारी राम गोपाल के साथ रवाना हुए |

Author