Trending Now




बीकानेर,आज डागा गेस्ट हाउस गंगाशहर मैं स्वागत समारोह का आयोजन कर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष लांबा का स्वागत किया गया। *प्रत्याशी लांबा के प्रवक्ता मेघराज मौसूण ने जानकारी देते हुए बताया कि* कार्यक्रम की अध्यक्षता जय किशन रोड़ा ने की। इस दौरान स्वर्णकार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष लांबा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्णकार समाज के इतिहास में प्रथम बार चुनाव द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष का चयन किया जा रहा है। जिसमें आप सभी त्रिशूल के निशान पर वोट देकर समाज के बेटे को आशीर्वाद प्रदान करे। इसी के साथ मनीष लांबा ने गंगा शहर के चोपड़ा बाड़ी में शमशान भूमि की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यदि में अध्यक्ष बनता हूं तो अध्यक्ष बनने के तुरंत पश्चात चोपड़ा बाड़ी में सर्वप्रथम शमशान भूमि का हरियाली की तर्ज पर विकास कराऊंगा और इसी प्रकार बंगला नगर क्षेत्र में भी शमशान भूमि की नितांत आवश्यकता है जिसके लिए भी मैं पूर्ण रूप से प्रयास कर बीकानेर के इन दोनों क्षेत्रों में शमशान भूमि का निर्माण कार्य करवाऊंगा। इसी के साथ ही मनीष लांबा ने समाज के छात्रावास हेतु आगामी तीन-चार माह के भीतर राज्य सरकार से मुलाकात कर समाज के छात्रावास के भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करवाऊंगा और भूमि मिलने के 60 दिन के भीतर ही उस पर समाज के सहयोग से छात्रावास का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। मनीष लांबा ने समाज के होनहार ऐसे बच्चे जिनके परीक्षा परिणाम 85% के ऊपर रहा है उनको भी शिक्षा के क्षेत्र में 40 सदस्यों की कमेटी का निर्माण कर सम्मानित किया जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की पढ़ाई का वहन भी किया जाएगा जिसके लिए इन बच्चो की पहचान गोपनीय रखी जाएगी एवं समाज के नाम से स्कूल और कॉलेज की भी स्थापना करवाऊंगा। वही मनीष लांबा ने स्वर्णकार समाज के मध्यमवर्गीय परिवारों को शादी विवाह के समय भवन हेतु आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए घोषणा करते हुए कहा कि आज बीकानेर में एक बड़े भवन की महती आवश्यकता है उसके लिए भी समाज के भाइयों को साथ लेकर बड़े लेवल का और आमजन के बजट के अनुरूप हाई प्रोफाइल भवन बनाने का कार्य किया जाएगा और समाज के सभी वर्ग के लोग उसका उपयोग लेवे इसके लिए भी मैं प्रयास करूंगा।

Author