Trending Now




श्रीडूगरगढ बीकानेर,शिवरतन ओझा अरजनसर ने बताया कि राजस्थान सेकेंडरी बोर्ड की परीक्षा में इस क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों की कमी तथा कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद यहां के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया हैं।
निजी संस्थान शाइनिंग स्टार एकेडमी अर्जुनसर के छात्र दौलतराम ओझा पुत्र राजेंद्र प्रसाद ओझा ने 96% अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर ग्रामीण प्रतिभा का अहसास करवाया है। इसी शाला के अन्य प्रतिभावान छात्रों में
पंकज पुत्र रावतराम जस्सू ने 95% ,
राजवीर पुत्र भुपेंद्र सिंह राठौड़ ने 94.50% विकास पुत्र देवाराम धतरवाल ने 90.17%, सूर्यप्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद जस्सू ने 89.67%, विनित पुत्र इन्द्रपाल औझा ने 89.50% एवम्
रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश सहारण ने 89.50% अंक हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। शाला परिवार ने मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित कर आज अभिनंदन किया हैं।

Author