Trending Now




  • बीकानेर,परिवादी कप्तान पुत्र शमसुदीन उर्फ शमशेर निवासी रिडमलसर सिपाहीयान ने थाना पर एक प्रकरण तीन नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज करवाया कि मैं दिनांक 29.05.2023 को रात्रि 11 बजे मेरे घर के बाहर खड़ा था तो फिरोज उर्फ अफरोज, कैलाश व अभिषेक आये व मेरे साथ झगडा किया मैं भागकर घर के अन्दर चला गया तीनों मेरे पिछे पिछे मेरे घर आकर मेरे साथ व मेरे भाई संजू के साथ मारपीट की जिससे मेरे भाई संजू के खून आगया व मेरे पिता शमशुदीन छुडाने के लिये आये तब अभिषेक ने धक्का मारा जिससे मेरे पिताजी नीचे गिर गये उसके बाद तीनों ने मारपीट की ओर मौके से भाग गये बाद में मैने मेरे पिताजी को उठाकर कमरे में चारपाई पर सुला दिया उसके बाद लगभग 2 बजे सम्भाला तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी जिस पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाकर महावीर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। हत्या के प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ श्रीमती तेजस्वीनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर व श्री हरि शंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत सदर श्रीमती शालिनी बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी मय टीम द्वारा मौके पर एमओबी व एफएसएल टीम से घटना के सम्बंध में सुक्ष्म साक्ष्य संकलन किये गये व मुल्जिमानों के मोबाईल नम्बरों की लाकशन प्राप्त कर मुल्जिमाना के सम्भावित ठीकानों पर दबीश दी जाकर तीनों नामजद आरोपीयों को दस्तयाब कर प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ सुक्ष्मत

तफ्तीश की जाकर तीनों नामजद आरोपीगणों के हत्या की घटना में संलिप्त पाये जाने पर 1. फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र फजल रहमान निवासी रिडमलसर सिपाहीयान 2. कैलाश पुत्र गणेशाराम मेघवाल निवासी रिडमलसर सिपाहीयान को गिरफ्तार किया गया व दोनों से गहनता से अनुसंधान जारी है व एक नाबालिग को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर सम्पषण गृह भिजवाया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम :- 1. श्री महावीर प्रसाद पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकोनर 2. श्री पूरनाराम सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

3. श्री रोहीताश भारी हैडकानि 22 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

4. श्री विजयसिंह हैडकानि 174 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 5. श्री सरेन्द्र कुमार हैडकानि 184 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

6. श्री दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल बीकानेर

7. श्री राकेश कानि 577 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 8. श्री पुखराज कानि 1057 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

9. श्री धर्मेन्द्र कानि 862 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 10. श्री सत्यपाल कानि 799 पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 11. श्री प्रभुराम कानि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

12. श्री झाबरमल कानि 626 डीआर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

Author