Trending Now












बीकानेर,आज तीनों तेल कंपनियों और RPDA के साथ हुई बैठकवित्त सचिव (राजस्व) केके पाठक के साथ हुई बैठक14 जून तक मांगा तीनों तेल कंपनियों से बिक्री का डाटा राजस्थान और पड़ोसी राज्यों की बिक्री का डाटा मांगा क्या वैट कम किया जाता है तो राजस्थान में बिक्री बढ़ेगी और बिक्री बढ़ने से राजस्व कितना बढ़ेगा इसका होगा आकलन राजस्थान में डीजल पर 19.30%, पेट्रोल पर 31.04 फीसदी वैट,पेट्रोल पर 1.50 रुपए और डीजल पर 1.75 रुपए प्रति लीटर रोडसैस जबकि पंजाब, हरियाणा,दिल्ली, गुजरात में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम RPDA ने की हनुमानगढ़ में पेपर डिपो खोलने की रखी मांग भटिंडा से हनुमानगढ़ में हो पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जिससे आमजनता को 3 से 4 रुपये प्रतिलीटर की मिल सके राहत

Author