
बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय जयपुर में आज सभी जिलों की आजीवन सहयोग निघी व समर्पण निघी की बैठक संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सभी जिलों की समीक्षा की गई प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बीकानेर शहर को संभाग स्तर पर 66 लाख फंड इकट्ठा करने व सम्पूर्ण हिसाब सभी रसीद बुक जमा करवाने पर संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर ने जिला महामंत्री व आजीवन सहयोग निघी के सहसंयोजक मोहन सुराणा व जिला कोषाध्यक्ष शिवजी अग्रवाल को सम्मानित किया समर्पण निघी में जिला संयोजक विक्रम सिंह भाटी को सम्मानित किया।