Trending Now




बीकानेर,डुप्लेक्स कॉलोनी स्थित डॉ. खुश्बू सुथार मेंटल हैल्थ केयर क्लिीनिक का उद्घाटन पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा किया गया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू सुथार अब बिना दवाई थैरेपी और काउंसलिंग से मानसिक रोगों का इलाज संभव है। डिप्रेशन एंजायटी, स्किजोफोर्निया, ओसीडी, नींद न आना, चिड़चिड़ापन, घबराहट होना, अत्यधिक गुस्सा आना, जरुरत से ज्यादा सोचना, फोन की लत, पढ़ाई में मन नहीं लगना, नशे की लत, दिमाग में नेगेटिव विचार आना, तनाव, सिरदर्द, उदासी आदि बीमारियों के इलाज एवं मैरिज काउंसलिंग, कैरियर काउंसलिंग तथा नशे से छुटकारा दिलाने के लिए काउंसलिंग व इलाज किया जाता है। डॉ. खुश्बू सुथार ने बताया कि डिप्रेशन को दूर करने के लिए लोग गोलियां खाते हैं और इससे अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। योगेश सोनी ने बताया की उद्घाटन अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, सुनील स्वामी, किशोर, पूजा जोशी, मुकुल गहलोत, अर्जुन तथा डॉ फरीना पठान उपस्थित रहे।

Author